जलालपुर में 145 व्यक्तियों ने लिया कोविड-19 का वैक्सीन

जलालपुर में 145 व्यक्तियों ने लिया कोविड-19 का वैक्सीन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर के टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को 18-44 के आयु वर्ग में अपराह्न 3.15 तक 145 व्यक्तियों ने कोविड-19 का वैक्सीन लिया. वैक्सीन लेने पहुंचे भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने वैक्सीन लेने के बाद बताया कि वैक्सीन लेना बहुत ही सहज व सरल है. यह कोविड 19 महामारी से बचने का एकमात्र सुरक्षा कवच है. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण शीघ्र कराएं तथा निर्धारित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीन जरूर लें.

इसे भी पढ़िए: टीकाकरण के लिए 18+ में दिख रहा उत्साह, DM ने तस्वीर Retweet कर युवाओं को किया प्रेरित

उन्होने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने तथा सैनिटाइजर व साबुन का प्रयोग हमेशा करने की भी बात कही. वही इस केंद्र पर पहुंचे युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति काफी उत्साह देखा गया. कई युवाओं ने वैक्सीन लेने के बाद अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अन्य लोगों से वैक्सीन लेने की अपील भी की है. लोगों में वैक्सीन लेने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर से प्रतिनियुक्त. ए एन एम रेखा कुमारी ज्योति कुमारी ए एफ अनीता देवी, इ ए चंदन कुमार आर बी एस के शैलेन्द्र कुमार मस्ताना सहित कई स्वास्थ्य कर्मी काफी तत्पर दिखे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें