पानापुर: स्थानीय पुलिस ने एक दर्जन अंग्रेजी शराब के बोतल के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी मनोज राय बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार धंधेबाज युवक बैग में शराब भरकर पानापुर से तरैया की ओर काफी तेजी में जा रहा था.इसी बीच वह फकुली गांव के समिप दूर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बैग में रखे कुछ शराब की बोतले फुट गई और शराब बाहर गिरने लगा. इतने में वहा दर्जनो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए एवं इसकी सूचना पुलिस को दे दिए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची एवं बाईक पर लदे शराब की बोतल के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई जिसके बाद पीएचसी में उसका उपचार भी कराया गया.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास ने बताया कि युवक द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसका पिछा किया जा रहा था. इसी दौड़ान वह दूर्घटनाग्रस्त हो गया था.गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.