देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर गुरुवार को बिहार में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव सड़कों पर उतर गए. गुरुवार को बड़ी संख्या में राजद के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे विरोध के दौरान तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई नेता सड़क पर साइकिल लेकर निकल गए इस दौरान तेजस्वी यादव ने अलग ही अंदाज में सरकार की नीतियों का विरोध किया.
तेजस्वी और तेजप्रताप ने रस्सी बांधकर ट्रैक्टर खींचा और डीजल पेट्रोल के दामों के बढ़ते दामों का विरोध किया. इस प्रदर्शन में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. आपको बता दें कि पिछले 19 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं दिल्ली में डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से ज्यादा हो गए.
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ती कीमत से सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है. किसान और मजदूरों पर भी इसका असर पड़ा है उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश की सरकार ने गरीबों की आमदनी के रास्ते को बिल्कुल बंद कर दिया है तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के बीच आज देश की गरीब सरकार की चौतरफा मार से त्रस्त हैं.
तेजस्वी ने कहा कि ट्रैक्टर किसान की पहचान है और किसानों को डीजल इतना महंगा मिलेगा तो खेती कैसे करेंगे. यदि हम भी डीजल का भुगतान नहीं कर सकते तो ट्रैक्टर का क्या करेंगे.