एक जात का प्रत्याशी नही बल्कि जमात में विश्वास रखता हूं: अमरेंद्र सिंह

एक जात का प्रत्याशी नही बल्कि जमात में विश्वास रखता हूं: अमरेंद्र सिंह

Chhapra: नगर निगम चुनाव में सिंबल वितरण के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मेयर प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह को ने एक प्रेस वार्ता में अपनी चुनावी रणनीतियों का खुलासा किया और कहा कि मैं किसी एक जात का प्रत्याशी नही हूं। बल्कि जमात में विश्वास रखता हूं। अमनपसंद, विकासपसंद जनता के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान आया हूं और पूरी जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप है। 

अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू से वह लड़ाई लड़ते रहे हैं और कई मामलों में उन्हें सफलता भी मिली और कोर्ट के जरिए व्यवस्था में सुधार कराया गया । इस बार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं क्योंकि पूर्व के कई मेयर भ्रष्टाचार और गलत कार्यों में लिप्त रहे हैं जिसके कारण जनता उन्हें जानकारी चुकी है और स्वच्छ छवि वाले मेयर की तलाश में है जिसके लिए वह खुद को परफेक्ट उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं।

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में कुछ लोग जातीय राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है वह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं । अमरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कई उम्मीदवार पूर्व मेयर या पूर्व मेंयर के रिश्तेदार या जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी है उनके कार्यों को जनता देख चुकी है, समझ चुकी है, इस बार जनता ने मूड बना लिया है कि अमरेन्द्र सिंह को मेयर बनाकर मेरे कार्य करने की शैली और क्षमता को देखेगी, अमरेंद्र सिंह ने दावा किया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और छपरा को बिहार के सबसे सुंदर शहरों में शामिल करेंगे, खनुआ नाला के विस्थापित दुकानदारों के पुनर्वास की योजना बनाई जाएगी, अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन के तहत काम किया जाएगा ताकि शहर साफ स्वच्छ और सुन्दर हो ।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें