लोजपा में टूट नहीं, शीघ्र होगी गलतफहमियां दूर: सूरजभान

लोजपा में टूट नहीं, शीघ्र होगी गलतफहमियां दूर: सूरजभान

नवादा: लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा है कि लोजपा में टूट नहीं जल्द ही गलतफहमियां को दूर कर सारे लोग पूर्व की तरह एक मंच पर काम करने लगेंगे।

सूरजभान सिंह मंगलवार को नवादा के सांसद अपने छोटे भाई चंदन सिंह के साथ नवादा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से कुछ लोग पार्टी टूटने का भ्रम फैला रहे हैं। जो सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि लोजपा कल भी रामविलास पासवान की पार्टी थी। आज भी उनके आदर्शों पर चलकर हम सब जनता की सेवा कर रहे हैं। चिराग पासवान और पशुपतिनाथ पारस के विवादों को चंद गलतफहमी बताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गलतफहमियां दूर कर सभी एक मंच पर काम करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि लोजपा पूर्ण रूप से एनडीए का हिस्सा बनकर काम करेगी। जिसके लिए गलतफहमियां के वजह से विवादों को तूल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य चिराग पासवान का ही है ।सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा का चहुमुखी विकास जीवन का लक्ष्य है ।इसके लिए वे सजगता से काम कर रहे हैं। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में जनता का सहयोग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में जरूरतमंदों को उनकी जरूरतें पूरी की जाएगी । हर कीमत पर नवादा में विकास के साथ अमन कायम होगा । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू सहित दर्जनों लोजपा नेता उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें