मन की बात में प्रधानमंत्रीने छोटी-छोटी बातों को बड़ा प्लेटफार्म देने का काम किया: सांसद सिग्रीवाल

मन की बात में प्रधानमंत्रीने छोटी-छोटी बातों को बड़ा प्लेटफार्म देने का काम किया: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटी-छोटी बातों को बड़ा प्लेटफार्म देने का काम किया है। आज मन की बात जन आंदोलन बनकर तैयार हो गया है। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हसलाहीं में कहीं। वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के100 वे एपिसोड को रडियो पर हजारों लोगों के साथ सुनने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसको देश के लोग तो सुनते ही हैं जिसका अनुकरण करने के लिए दुनिया के लोग प्रयासरत हैं। महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम सुनना देश के करोड़ों लोगों के साथ जुड़ना है।  उन्होंने प्रधानमंत्री  को हृदय से बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में 27 बार बिहार का जिक्र किया है।  बिहार का जर्दालू आम हो, शाही लीची हो केला हो, आज के एपिसोड में उन्होंने बेतिया के एलईडी बल्ब बनाने वाले छोटे प्रोजेक्ट के बारे में जिक्र किया है। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री  द्वारा चर्चा करने के बाद हमे लगता है कि एलईडी बनाने वाले को बड़ा प्लेटफार्म मिल गया है. उनके बारे में लोग जानेंगे. प्रधानमंत्री की मन की बात किसानों, मजदूरों युवाओ , खिलाड़ियो, माताओं सबकी भावना को ऊंचा करने वाली बात है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों को मन की बात सुनने के लिए बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम गिनेज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी अवश्य दर्ज होगा।  जिसमें आपकी भी सहभागिता होगी। 

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी ने किया।  कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, हेम नारायण सिंह, अमरजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, नंदकिशोर चौधरी, मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया धुपन सिंह, उप प्रमुख संजय यादव, अमृतेश सिंह, मुकेन्द्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, विकास सिंह, नीलेश सिंह, पंकज सिंह, डॉ रामेश्वर प्रसाद, डा धनंजय पांडेय, पप्पू सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, गामा यादव सहित कई अन्य भी थे। इसके पहले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हसुलाही के युवाओं ने सांसद का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें