पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, लिखा- असंवेदनशील, अमानवीय डबल इंजन सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, लिखा- असंवेदनशील, अमानवीय डबल इंजन सरकार

Patna: बिहार की राजनीति में चुनावी तैयारी अब दिखने लगी है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं चुक रहा है.

इस बार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार सरकार को असंवेदनशील और अमानवीय करार दिया है.

दरअसल राबड़ी देवी ने एक ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा है कि “बिहार में सरकार की संवेदनहीनता, बाढ़ और कोरोना से लोग मर रहे है अथवा यह कहे कि सुविधाओं और इलाज के अभाव में संस्थागत रूप से उन्हें मरने और मारने के लिए विवश किया जा रहा है। लोग मर रहे है और सत्ताधारी लोग रैली में मस्त है। असंवेदनशील, अमानवीय ड़बल इंजन सरकार को शर्म आनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने एक कार्टून भी पोस्ट किया है.

आपको बता दें कि फिलहाल बिहार कोरोना वायरस और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है. ऐसे में सरकार पर आम लोग से लेकर राजनेता भी प्रहार कर रहे है.

देखने वाली बात होगी की राबड़ी देवी के इस ट्वीट पर सरकार में शामिल गठबंधन दलों की करा प्रतिक्रिया आती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें