Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ लाल बाबू बाबू यादव ने सभी पांचों जिलों के लगभग 300 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों के मैराथन भ्रमण के बाद यह कहा है कि इस बार के चुनाव में परिवर्तन हो करके रहेगा. जिन लोगों ने पिछले 70 दिनों के हड़ताल के दौरान अपमानजनक समझौता कर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया है. उन्हें इस बार शिक्षक चुनावी शिकस्त देकर अपने अपमान का बदला चुका लेंगे.
उन्होंने कहा कि सभी 5 जिलों में उनके चुनाव कार्यालय कार्य कर रहे हैं तथा वहां पर शिक्षक मतदाताओं की भारी जमघट हो रही है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक परिवर्तन के मूड में है इसका परिणाम आगामी 12 नवंबर को मतगणना के बाद देखने को मिलेगा. उन्होंने शिक्षक मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे भयमुक्त वातावरण में बदलाव के लिए 22 अक्टूबर को उनके लिए बैलेट पेपर के क्रम संख्या 11 पर उनके नाम के सामने अंग्रेजी का 1 लिखकर परिवर्तन की इस संघर्ष में उनका साथ दें डॉ यादव कटहरी बाग स्थित अपने प्रधान मुख्य चुनाव कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे. इस अवसर पर प्राचार्य मधेश्वर राय, प्राचार्य अंसारी जी, शिक्षक नेता नागेंद्र राय, मानवेन्द्र सुमन,राजेश यादव, ब्रजकिशोर सिंह, गोपाल प्रसाद ,संतोष राम,सफदर अली,राकेश कुमार, डॉ. दिनेश पाल,अभिषेक ठाकुर,सुदर्शन यादव, राजेन्द्र राय, संतोष कुमार इत्यादि उपस्थित थे.