सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत में राजनीति की समझ: श्रवण कुमार

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत में राजनीति की समझ: श्रवण कुमार

बलिया, 24 फ़रवरी (हि.स.)। बलिया आये बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में प्रवेश को लेकर कहा कि उनमें राजनीति और बिहार की गहरी समझ है। हालांकि, श्रवण कुमार ने स्पष्ट किया कि बिना नीतीश कुमार की इजाजत के निशान्त कुमार का राजनीति में प्रवेश नहीं होगा।

सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निशांत में समझ है, ज्ञान है और बिहार की तो गहरी समझ है। मगर मीडिया में चर्चा चलती रहती है।

मीडिया में चर्चा ही महत्वपूर्ण बात है। जेडीयू में तीन रावण वाले पप्पू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू में कोई रावण और विभीषण नहीं है। पप्पू यादव पहले बताएं वह किस पॉलिटिकल पार्टी के मेंबर हैं। वे रहते हैं कांग्रेस में और चुनाव लड़ते हैं निर्दलीय।

अपनी पार्टी बनाकर काम करते हैं जबकि कांग्रेस और गठबंधन के लिए प्रचार करते हैं। वह खुद ही स्थिर नहीं हैं। जदयू में कोई रावण कोई विभीषण नहीं है। पार्टी पूरी तरह इंटैक्ट यानी अक्षुण्ण है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें