राहुल गांधी के सुझाव को देश हित में अमल में लाये केंद्र सरकार: नदीम अंसारी

राहुल गांधी के सुझाव को देश हित में अमल में लाये केंद्र सरकार: नदीम अंसारी

Chhapra: राहुल गांधी के दिए गए सुझाव को देश के हित में अमल में लाये केंद्र सरकार. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने राहुल गांधी द्वारा की गयी प्रेस कांफ्रेंस के उपरांत कही.

श्री अंसारी ने कहा कि एआईसीसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को चेताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी वाहवाही पर विराम देकर कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने पर जोर देने को कहा. कोरोना को हराने का एकमात्र प्रभावशाली हथियार वैक्सीनेशन है इसलिए शत प्रतिशत टीकाकरण को प्रथम लक्ष्य बनाया जाये.

प्रधानमंत्री के आंसू उन परिवारों के आंसू नहीं मिटा पाएंगे जिनके परिजनों को बचाया जा सकता था. प्रधानमंत्री के आंसू उनको नहीं बचा सके जिनको आक्सीजन बचा सकता था. लेकिन वे चुनाव लड़ रहे थे और उनका ध्यान दूसरी तरफ़ था

अंसारी ने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी जी के कोरोना सम्बंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव केंद्र सरकार को दियें हैं जिसे अन्ततः सरकार को मानना पड़ा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें