छपरा के नव निर्माण के लिए बाधाओं को दूर करने का प्रशासन का प्रयास सराहनीय: अशोक सिंह

छपरा के नव निर्माण के लिए बाधाओं को दूर करने का प्रशासन का प्रयास सराहनीय: अशोक सिंह

Chhapra: 2005 के पहले सत्ता के संरक्षण में छपरा शहर के नाला एवं सड़कों का जो अतिक्रमण हुआ, उसका परिणाम आज हम सभी शहरवासियों एवं आने-जाने वाले लोगों को जाम एवं जल जमाव के रूप झेलना पड़ रहा है. उक्त बातें सारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवम गोपालगंज प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि सारण के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासन के लोग बधाई के पात्र हैं कि जनहित में रात-दिन परिश्रम कर ऐसे अव्यवस्था को खत्म कर आम जनों को कैसे सुविधा मिले इसके लिए प्रयासरत हैं.

Read Also: खनुआ नाला पर बनी दुकानों को तोड़ने का कार्य शुरू

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से मैं जिलाधिकारी को बधाई दूंगा कि आज़ादी के बाद, पहली बार कोई अधिकारी मजबूती से छपरा के बड़े पैमाने पर नव-निर्माण के लिये सभी प्रकार की बाधाओं को दूर कर जनहित के काम में लगे हुए है. आमजनों में प्रशासन के प्रति अच्छी धारना बन रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें