इतिहास के पन्नों मेंः 21 मई, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

इतिहास के पन्नों मेंः 21 मई, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

राजीव गांधी की हत्याः 21 मई 1991 की वह स्याह शाम, जब तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी।

श्रीलंका में भारतीय शांति सेना भेजे जाने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने राजीव गांधी को उस समय निशाना बनाया, जब वे लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के प्रचार के लिए श्रीपेरंबदूर पहुंचे थे। चुनावी सभा में पहुंचे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब आकर अपने शरीर में बंधे बम से खुद को उड़ा दिया।

धमाका इतना भयावह था कि उसकी चपेट में आने वाले अधिकतर लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों के अंग बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में जगह-जगह मिले। इनमें राजीव गांधी का शव भी शामिल था। भारत में पहली बार किये गए आत्मघाती हमले में देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या ने पूरे देश को सन्न कर दिया।

अन्य अहम घटनाएंः

1819ः न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर पहली बार साइकिल देखी गयी, जिसे स्विफ्ट वॉकर कहा जाता था।

1840ः न्यूजीलैंड को ब्रिटेन का उपनिवेश घोषित किया गया।

1851ः दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में गुलामी प्रथा की समाप्ति।

1881ः अमेरिकी रेडक्रॉस संस्था की स्थापना।

1904ः पेरिस में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की स्थापना।

1918ः अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने महिलाओं को मतदान की अनुमति दी।

1829ः कलकत्ता और बंगलोर के बीच भारत की पहली एयर कार्गो सेवा की शुरुआत।

1994ः सुष्मिता सेन मनीला में आयोजित 43वीं मिस युनिवर्स प्रतियोगिता में खिताब से नवाजी गयीं।

इतिहास के पन्नों मेंः 20 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 19 मई

इतिहास के पन्नों मेंः जब बुद्ध मुस्कुराए

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें