इतिहास के पन्नों मेंः 27 अप्रैल

इतिहास के पन्नों मेंः 27 अप्रैल

मुगल साम्राज्य की नींवः भारत में मुगल इतिहास के लिए 27 अप्रैल की तारीख काफी अहम है। अलग-अलग वर्षों में मुगल शासन से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण घटनाओं का इस तारीख से संबंध है, इनमें सबसे अहम दिल्ली के तख्त-ओ-ताज से जुड़ी है।

इसी दिन 1526 में बाबर दिल्ली का सुल्तान बना। इससे पहले बाबर ने पानीपत की लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल साम्राज्य की नींव रखी। इसके साथ ही 1606 में यही तारीख थी जब बादशाह जहांगीर ने बगावत पर उतरे पुत्र खुसरो को गिरफ्तार करवा दिया। 1748 में 27 अप्रैल को ही मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की मौत हुई थी।

अन्य अहम घटनाएंः
1662- नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किए।

1848- कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय की शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिए पहली मंजूरी दी।

1812- रंगमंच और फिल्मों की मशहूर अदाकारा जोहरा सहगल का जन्म।

1945- दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ की सेनाओं ने संयुक्त मोर्चा खोला। जर्मनी में एल्बे नदी के किनारे अमेरिका और सोवियत संघ की सेनाओं के बीच पहली मुलाकात।

1960- नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज की शुरुआत।

1961- तकरीबन डेढ़ सौ साल तक ब्रिटेन के अधीन रहने वाले पश्चिम अफ्रीकी देश सियरा लिओन की आजादी का दिन। आधी रात को हरी, सफेद और नीली पट्टियों वाले राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।

1967- अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

1972- अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’ पृथ्वी पर वापस लौटा।

1989- बांग्लादेश में तूफान से पांच सौ लोगों की मौत।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें