लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय के संस्थापक की मनाई गयी जयंती, हेल्थ चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय के संस्थापक की मनाई गयी जयंती, हेल्थ चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

Chhapra: लायंस क्लब अन्तराष्ट्रीय के संस्थापक मेल्वीन जॉनस के जन्म दिवस के अवसर पर लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सीटी, अखंड आई ज्योती और लिसेनींग और हीअरिंग सेन्टर के संयुक्त तत्वधान में सेंट जोसेफ अकेडमी सराय बक्स गरखा मे मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया. दीप प्रज्वलित अमनौर विधान सभा के पूर्व विधान सभा सदस्य मंटू सिंह, सेंट जोसेफ परिवार के सचिव लायन डॉक्टर देव कुमार सिंह, निर्देशक रामकुमार सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत सिंह राठौर ने किया. कैम्प मे 500 से ज्यादा मरीजो का निशुल्क उपचार किया गया.

कैम्प को सफल बनाने के लिये शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सको का बड़ा योगदान रहा. दन्त रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर ओ पी गुप्ता, लायन डॉक्टर मनीषा सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर एस एस पांडेय, लायन डॉक्टर एम के सिंह, जनरल फिसिसियन लायन डॉक्टर रजनीकांत शर्मा, लायन डॉक्टर प्रकाश सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर आर बी श्रीवास्तव, गला नाक कान विशेषज्ञ डॉक्टर शशिकान्त कुमार प्राशर एवं जांच घर से सी डी लैब्रोट्री उपेन्द्र ने 500 से अधिक मरीजो का इलाज एवं जाँच किया.

लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट राइस बैग चैलेंज के तहत मरीजो के बिच चावल का पैकेट भी बंटा गया.
कैम्प के अन्त मे विशिष्ट अतिथी लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के पुर्व जिला पाल लायन डॉक्टर एस के पांडेय के द्वारा केक कट कर मेल्वीन जॉनस का जन्म दिन मनाया गया. जिसमे लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सीटी के कोश प्रमुख जय किशन प्रशाद, लायन उत्तम भी मौजुद थे.
बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना के अन्तर्गत सभी सम्मानित चिकित्सको एवं अतिथियों को सेंट जोसफ परिवार के तरफ से पौधा और मोमेंटो दे कर आगामी बिहार सरकार के योजना को सफल बनाने हेतू पौधा लगा कर मानव सृन्खला मे भरी संख्या मे शमील होने का आवाहन किया गया.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें