आज का पंचांग | पौष कृष्ण अमावस्या | राशिफल | 21 जनवरी 2023

आज का पंचांग | पौष कृष्ण अमावस्या | राशिफल | 21 जनवरी 2023

आज का पंचांग
दिनाँक 21/01/2023 शनिवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि अमावस्या, सुबह 02:22 उपरांत प्रतिपदा, नक्षत्र पूर्वाषाढ़, सुबह 09:40 उपरांत उतराषाढ़ा, चन्द्र राशि धनु, दोपहर 02:53 उपरांत मकर राशि विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:37 सुबह, सूर्यास्त 05:25 संध्या, चंद्रोदय आज नहीं है, चंद्रास्त 04:47 संध्या, लगन धनु 06:15 सुबह, उपरांत मकर लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, काल 06:37 सुबह 07:58 सुबह, शुभ 07:58 सुबह 09:19 सुबह, रोग 09:19 सुबह 10:40 सुबह, उद्देग 10:40 सुबह12:01सुबह, चर 12:01सुबह 01:22 दोपहर, लाभ 01:22 दोपहर 02:43 दोपहर अमृत 02:43 दोपहर 04:04 शाम, काल 04:04 शाम 05:25 शाम, राहुकाल, सुबह 09:19 से 10:40 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:39 से 12:22 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. बजट बिगड़ेगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी. लेन-देन में सावधानी रखें. अपने शब्दों का चुनाव सही से करे.संचित कोष में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं.

शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 1

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. बजट बिगड़ेगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी. लेन-देन में सावधानी रखें. अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें.दोस्तों के साथ मिलना होगा और कुछ पुरानी बातें होगी. कॉलेज के छात्रों को आज के दिन काम का दबाव कुछ ज्यादा रहेगा.

शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 7

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें.सभी के बीच रहने का आनंद पाएंगे और कुछ हंसी-मजाक होगा.परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. चिंता बनी रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि होगी.घर में कोई शुभ कार्य हो सकता हैं और सभी का ध्यान उसी ओर रहेगा.यदि घर में कोई पूजा रखवा रहे हैं पित्र का पूजा आज जरूर करे.

शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी.प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें.बाहर के काम ज्यादा होंगे और ज्यादातर समय घर के बाहर ही बीतेगा. शाम के समय थोड़ा फ्री हो पाएंगे लेकिन मन में कुछ ना कुछ चलता ही रहेगा.

शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 9

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.फालतू खर्च होगा.आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ नहीं है.. कुछ नया करने का सोच सकते है . दोस्तो से मतभेद बनेगा.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. बड़ा काम करने का मन बनेगा.सभी के साथ आपका मेलजोल वाला स्वभाव किसी को बहुत पसंद आ सकता है.यदि आप अविवाहित है तो कही से आपको विवाह का ऑफर भी आ सकता है.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 4

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे. अपने किसी करीबी मित्र के साथ आपका मतभेद हो सकता है जिस कारण मन उदास रहेगा.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 5

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. गाड़ी या कोई अन्य सामान खरीदने की योजना भी बन सकती है.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा.व्यर्थ समय न गंवाएं. पूजा-पाठ में मन लगेगा.कानूनी अड़चन दूर होगी. जल्दबाजी से हानि संभव है.थकान रहेगी. कुसंगति से बचें.यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं लेकिन दूर है तो आज उनके साथ लंबी बातचीत होगी जिसमें कई अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर आपको मिलेंगे.

शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 9

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे.आय में वृद्धि होगी.अपने चाहनेवालों के साथ आपकी बोन्डिंग और मजबूत होगी.समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और कुछ लोग आपसे सहायता भी मांग सकते हैं.

शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.किसी काम से बाहर जाना होगा लेकिन रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा हो सकता है. इसलिये व्यर्थ के झगड़े से बचे और उस पर ध्यान ना दे.

शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 4

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें