इतिहास के पन्नों में: 26 जुलाई

इतिहास के पन्नों में: 26 जुलाई

जब थम गयी थी मुंबई: 26 जुलाई 2005 को अभूतपूर्व बरसात ने मुंबई की रफ्तार से भरी जिंदगी को कई दिनों के लिए जैसे अचानक रोक दिया था। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में लोग आसमान से लगातार बरसती आफत की बारिश से हतप्रभ थे। स्कूल-कॉलेज लंबे समय तक के लिए बंद रहे। लोग कई दिनों तक घरों, कार्यालयों, फैक्ट्रियों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर फंसे रहे। चारों तरफ काफी डरावने वाली तस्वीरें थीं। बड़ी संख्या में लोग जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। यह स्थिति मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में थी लेकिन मुंबई में स्थिति खासी गंभीर थी। इस दौरान महाराष्ट्र में 944 मिमी बारिश हुई। इस दौरान एक हजार लोगों की जान चली गयी। मुंबई को रोजमर्रा की अपनी रफ्तार में वापस आने में कई दिनों का समय लग गया।

अन्य अहम घटनाएं:

1844: भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी का जन्म।

1876: कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना।

1945: विंस्टन चर्चिल का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा।

1953: फिदेल कास्त्रो की अगुवाई में क्यूबा क्रांति की शुरुआत।

1965: मालदीप ब्रिटेन के कब्जे से मुक्त हुआ।

2008: गुजरात के अहमदाबाद में 21 धमाके हुए। इस आतंकी हमले में 56 लोगों की जान चली गयी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें