CWC19: तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

CWC19: तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

Sports Desk: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. शमी ने भारत और अफगानिस्‍तान के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर यह कारनामा कर दिखाया.

मोहम्‍मद शमी ने मोहम्‍मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान के विकेट क्रमश: 49.3, 49.4 और 49.5 गेंद पर लिए.

मोहम्‍मद शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. वे दूसरे भारतीय हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक ली है. शमी से पहले चेतन शर्मा ने 1987 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन गेंद में तीन विकेट लिए थे.
वही इस मैच में मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमरा, याजुवेन्द्र चहल और हार्दिक पंडया ने दो-दो विकेट लिए.

वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 224 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और रोमांचक मैच में 2 गेंद रहते 213 रन पर ऑल आउट हो गई. जिससे विश्व कप में अबतक अजेय भारत का सिलसिला जारी रहा और भारत ने 11 रनों से मुकाबला जीत लिया.

अफगानिस्तान को अब तक के छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं, वहीं भारत विश्व कप के मैचों में अजेय रहा हैं.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें