इतिहास के पन्नों में- 23 मई

इतिहास के पन्नों में- 23 मई

तिब्बत पर चीन का कब्जाः चीन से तिब्बत की आजादी का संघर्ष करीब 71 साल से जारी है। अब चीन ने भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चुनाव पर भी सवाल खड़ा किया है।

उसका कहना है कि चीन सरकार की मान्यता के बिना उत्तराधिकारी का चुनाव अंतिम नहीं माना जायेगा। चीन की विस्तारवादी नीति पहले से ही जगजाहिर है।  आज ही के दिन 1951 में उसने अपनी इस नीति के तहत तिब्बत पर कब्जा कर लिया था।

तिब्बत और दुनिया के दूसरे देशों में चीन के इस कदम का  जमकर विरोध हुआ। दलाई लामा के प्रयासों से तिब्बती समुदाय पिछले कई दशक से अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहा है।

अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-

1844:  सैयद अली मुहम्मद शीराज़ी ने 24 साल की उम्र में ईरान में बहाई संप्रदाय के धार्मिक अवतार का दावा किया। देश की सरकार ने उन्हें मौत की सजा दे दी।

1848:  ग्लाइडर बनाकर इंसान को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ओटो लिलिएनथाल का जन्म। उन्होंने यह काम अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले किया।

1919: भाजपा की नेता और जयपुर में राजघराने की राजमाता गायत्री देवी का जन्म।
1977:  उत्तरी हालैंड के एक प्राथमिक स्कूल और एक ट्रेन में घुसकर उत्तरी मलूका मूल के चरमपंथियों ने बहुत से लोगों को बंधक बना लिया। कमांडो कार्रवाई के जरिए इस संकट का समाधान बीस दिनों में हो सका।

1994: सऊदी अरब में भगदड़ से 270 तीर्थयात्रियों की मौत।

2004: बांग्लादेश में तूफ़ान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 लोग डूब गए।

2008: भारत का सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण सफल रहा।
2009:  दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ‘रोह मू ह्यून’ ने अपने घर के नज़दीक पहाड़ियों से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप थे।

2010: उच्चतम न्यायालय ने बिना विवाह महिला और पुरुष के एक साथ रहने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया।

इतिहास के पन्नों मेंः 22 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 21 मई, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

इतिहास के पन्नों मेंः 20 मई

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें