नई दिल्ली: पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ओली ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के पहले ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया.
केपी ओली सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को मतदान होने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया. सत्तारूढ गठबंधन के प्रमुख घटक माओवादी सहित कई दलों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का फैसला करने के बाद ओली ने पद छोड़ने का फैसला किया है.