छपरा: मंदिर की जमीन में निजी रास्ता निकालने के विवाद में रविवार को दो पक्षो के बीच टकराव हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत.
घटना छपरा नगर थाना के दहियावां निचली सड़क की है. यह मंदिर महारानी स्थान के तौर पर मशहूर है. जिसके बगल में सेना में कार्यरत बालकृष्ण कुमार ने एक भूखंड खरीद अपना आशियाना बनाना शुरू किया लेकिन जैसे ही घर की चहारदीवारी में ग्रिल फाटक लगाया. स्थानीय लोगो ने मंदिर की जमीन का अतिक्रमण मानते हुए रास्ता का निर्माण रोक दिया. जिससे विवाद बढ़ गया.
रविवार सुबह जब पुनः रास्ते का निर्माण करने की कोशिश की गई तो स्थानीय लोगो ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी शुरू हो गई. लोगो ने खुद को पेड़ और घर की आड़ ले छत से एक पक्ष द्वारा की जा रही पत्थरबाज़ी से बचाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया और जमीन की नापी करा विवाद को ख़त्म करने की बात कही