त्योहारों पर आनंद विहार-जयनगर सहित चार स्पेशल और रेलगाड़ियां चलेंगी

त्योहारों पर आनंद विहार-जयनगर सहित चार स्पेशल और रेलगाड़ियां चलेंगी

नई दिल्ली: रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर, सूरत-दानापुर, मुंबई सेंट्रल-दानापुर/दानापुर-बलवाड़ तथा लखनऊ-दरभंगा के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि रेलगाड़ी संख्या 06972 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 6 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 2.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी दिशा रेलगाड़ी संख्या 06971 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 8 नवम्बर को जयनगर से तड़के 4.30 बजे प्रस्थान करके दूसरी सुबह 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जं., मोकामा जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 09473 सूरत-दानापुर स्पेशल रेलगाड़ी 8 नवम्बर को सूरत से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 7.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09474 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल रेलगाड़ी 9 नवम्बर को दानापुर से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे बड़ोदरा जंं पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी भरूच, बडोदरा, गोधरा,दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज, वाराणसी, पं. दी दयाल उपाध्याय जं., बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी बड़ोदरा तक जायेगी।

सीपीआरओ ने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 09471 मुंबई सेंट्रल-दानापुर वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 7 नवम्बर को मुंबई सेंट्रल से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 9 नवम्बर को दानापुर से पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सांय 6 बजे वलसाड़ पहुंचेगी । रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी बोरवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम,कोटा, बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी वलसाड तक चलेगी।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी संख्या 01762 लखनऊ-दरभंगा त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 6, 8,11 तथा 13 नवम्बर को लखनऊ से दोहपर एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01761 दरभंगा-लखनऊ त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 7, 9,12 तथा 14 नवम्बर को दरभंगा से तड़के 05.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी ।रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी गोंडा, बलरामपुर, बरहनी, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, गोरखपुर, कप्तानगंज, बागाह, नरकटियागंज, रक्सौल घोरासन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड तथा कमतौल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें