प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश पर्व पर गुरु गोविन्द सिंह का पुण्य स्मरण किया, देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश पर्व पर गुरु गोविन्द सिंह का पुण्य स्मरण किया, देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकाश पर्व पर आज (बुधवार) सुबह देशवासियों को बधाई दी है। एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी ने दशम गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से आज भी देशवासी प्रेरित होते हैं।

गुरु गोविन्द सिंह के एक घोष वाक्य- ‘सूरा सो पहचानिए जो लरै दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरै कभी न छाडै खेत’ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री के एक भाषण को भी संदेश में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह और माता गुजरी के चारों साहिबजादों ने इस देश और धर्म के लिए जिस प्रकार कुर्बानी दी, उस जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”गुरु गोविन्द सिंह का जन्म पूर्वी भारत के पटना साहिब में हुआ। भारत का उत्तर पश्चिमी इलाका उनका कार्य क्षेत्र रहा और महाराष्ट्र के नांदेड में उनका बलिदान हुआ। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले महान बलिदानी और देशभक्त गुरु गोविन्द सिंह का मैं पुन: पुन: स्मरण करता हूं। उनके स्मरण मात्र से हम ऊर्जा से भर जाते हैं।”

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें