प्रधानमंत्री का खड़गे पर तंज, ‘खाता बंद हो गया… पीड़ा समझ सकता हूं

प्रधानमंत्री का खड़गे पर तंज, ‘खाता बंद हो गया… पीड़ा समझ सकता हूं

 

 

नई दिल्ली, 09 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनकी पिछले दिन की गई टिप्पणियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके राज्य में लोगों का जनधन खाता खुल रहा है और उनका स्वयं का खाता इतने सालों बाद बंद हो गया है। उनका इशारा पिछले लोकसभा क्षेत्र में कलबुर्गी की गुलबर्गा लोकसभा सीट से खड़गे की हार पर था।

प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, “कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं, मैं आता हूं वह तो आपने देखा। लेकिन आप यह भी देखें कि वहां एक करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। आठ लाख खाते अकेले कलबुर्गी में खोले गए हैं। इतने बैंक के खाते खुल जाए, इतना एम्पावरमेन्ट हो जाए, लोग इतने जागृत हो जाए और किसी का इतने सालों के बाद खाता बंद हो जाए तो उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “मैं तो हैरान हूं कभी-कभी यहां तक कह देते हैं, गरीब को हरा दिया। उसी इलाके की जनता जनार्दन ने दूसरे गरीब को जीता दिया। आपको जनता हरा दे रही है, आपका खाता बंद कर दे रही और आप रोना यहां रो रहे हो।”

प्रधानमंत्री के वक्तव्य के दौरान विपक्ष के कुछ सांसद सदन में हो-हल्ला कर रहे थे। इस दौरान खड़गे को प्रधानमंत्री के अपने बयान पर की गई प्रतिक्रिया को सुनने के लिए संघर्ष करते देखा गया। वहीं विपक्षी सांसद ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे लगाते रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें