देश दोबारा देगा महामारी को मात: प्रधानमंत्री

देश दोबारा देगा महामारी को मात: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के मुद्दे पर बैठक में कहा कि देश पिछले साल की भांति इस बार भी कोरोना की वर्तमान लहर को बेहतर समन्वय के साथ तेजी के काम कर मात देगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं दवा, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और वैक्सीनेशन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, फार्मा सचिव और नीति आयोग के डॉ. वी के पॉल शामिल हुए।

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि जांच, पहचान और उपचार ही वर्तमान में कोरोना महामारी से निपटने में कारगर होंगे। जरूरत है कि बीमारी से संक्रमितों की शीघ्र पहचान और उपचार किए जाएं। इससे बीमारी से होने वाली मौतों को भी कम किया जा सकता है। इस संबध में स्थानीय प्रशासन को संवेदनशील बनते हुए लोगों की चिंताओं का समाधान करना चाहिए।

अधिकारियों को राज्यों के साथ बेहतर ताल-मेल बिठाने के निर्देश देने के साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चि करने के निर्देश दिए कि अस्पतालों और उपचार केन्द्रों के लिए अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध हों।PM Modi-Coroana-Meeting

प्रधानमंत्री ने विभिन्न दवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत के दवा उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने रेमेडिसवीर और अन्य दवाओं की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने रेमेडीसविर की उपलब्धता के मुद्दे पर की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी गई। 

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकारी प्रयासों से रेमेडीसविर की विनिर्माण क्षमता और उत्पादन  अगले माह से लगभग दोगुना यानी 74.10 लाख शीशी प्रति माह किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान निर्देश दिये कि राज्यों की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप समन्वय बनाते हुए उन्हें दवा उपलब्ध कराई जाए। 

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रेमेडीसविर और अन्य दवाओं का उपयोग अनुमोदित चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार होना चाहिए और उनके दुरुपयोग और कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगना चाहिए।

चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि अनुमोदित चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना को तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए। 162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र 32 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पीएमकेयरस फंड से स्थापित किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक लाख सिलेंडरों की खरीद की जा रही है और जल्द ही उन्हें राज्यों में आपूर्ति की जाएगी। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि मेडिकल ऑक्सीजन की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता का आकलन कर 12 सबसे प्रभावित राज्यों को निरंतर आपूर्ति की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने वेंटिलेटर की उपलब्धता और आपूर्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। टीकाकरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वैक्सीन के उत्पादन में वृद्धि के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ-साथ पूरी राष्ट्रीय क्षमता का उपयोग करने के प्रयास करें।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें