भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी: भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी: भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है। हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परिवर्तित करने से ही देश को तेजी के साथ आगे ले जाया जा सकता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन प्रधानमंत्री के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्बोधन प्रेरक, दिशा दर्शक और भविष्य की राह दिखने वाला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है। ऐसे में हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परिवर्तित करने से ही देश को तेजी के साथ आगे ले जाया जा सकता है।

फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन भर नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने वाला एक अभियान है। प्रधानमंत्री ने हमें सलाह दी कि मोर्चा के कुछ कार्यक्रम विशेष रूप से सीमावर्ती गांवों में आयोजित किए जाएं। ताकि हम उनसे और जुड़ सकें और हमारी विकास की योजनाएं इन क्षेत्रों तक पहुंचे।

फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि हमें सीमावर्ती इलाकों के गांवों से ज्यादा जुड़ना चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए और वहां हमारी गतिविधियां बढ़नी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आकांक्षी जिलों के विकास में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो। इसके अतिरिक्त हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के तहत सभी राज्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए और एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति को स्वीकार करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ अभियान’ की तर्ज पर ‘धरती बचाओ अभियान’ चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है।

फडणवीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को देश के राजनीतिक इतिहास से परिचित कराने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि 18-25 वर्ष से कम आयु के लोगों ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है। उन्हें पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार और गलत कामों के बारे में पता नहीं है। इसलिए, उन्हें जागरूक करने और उन्हें भाजपा के सुशासन के बारे में बताने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ‘भाजपा जोड़ो’ अभियान चलाएगी। लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी ‘भाजपा जोड़ो’ अभियान चलाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है। भाजपा कार्यकर्ताओं को संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है।

फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यों का जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज का भाषण किसी राजनेता का नहीं बल्कि स्टेटमैन का था। उन्होंने देश को पार्टी से ऊपर रखा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें