डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कार्यो की प्रगति देख दिखे संतुष्ट

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कार्यो की प्रगति देख दिखे संतुष्ट

वाराणसी: वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उन्होंने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस किये जाने के परिप्रेक्ष्य में किया. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबन्धक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन, एस. पी. श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन मिश्रा एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक वार्ता में बताया कि राज्य सरकार द्वारा मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलने की संस्तुति मिलने के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के सभी नाम बोर्ड, नाम पट्टिकाएं, रेट्रोरिफ्लेक्टिव नेम बोर्ड, सूचना बोर्ड, ग्लोसाइन बोर्ड एवं इलेक्ट्रिक लाइटिंग बोर्डों पर स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया जा रहा है.

मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सभी स्थानों का निरीक्षण कर सभी नाम पट्टिकाएं, नेम बोर्ड एवं मंडुवाडीह स्टेशन से चलने वाली विभिन्न गाड़ियों नाम पट्टिकाओं पर मंडुवाडीह के स्थान पर बनारस अंकित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस बोर्ड, डिजिटल चार्टिंग बोर्ड, फूड प्लाजा के नेम बोर्ड, रेलवे सुरक्षा बल समेत विभिन्न कार्यलयों के बोर्ड पर मंडुवाडीह के स्थान पर बनारस अंकित करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान ही स्टेशन के टाइम टेबल, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और कोच गाइडेन्स सिस्टम,स्टेशन पैनल एवं विभिन्न डिजटल डिस्प्ले बोर्डों पर मंडुवाडीह के स्थान पर बनारस किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और शीघ्र ही स्टेशन के मुख्य भवन पर लगी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी ग्लोसाइन नेम बोर्ड को बदलने का निर्देश दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें