लाल किले की सुरक्षा में पहली बार कंटेनर की दीवार भी!

लाल किले की सुरक्षा में पहली बार कंटेनर की दीवार भी!

नई दिल्ली (Agency): आतंकी हमले की आशंका वाले इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हवाई हमले के अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने ऊंची इमारतों पर एंटी एयर क्राफ्ट मशीन (गन) लगाई हैं। इसके साथ ही पहली बार लालकिले के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा।

लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इस बार भी कोरोना के चलते यहां आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन सुरक्षा चक्र पहले की तरह मजबूत रहेगा। लाल किले और इसके आसपास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती के साथ 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

जमीन से आसमान तक पुलिस की नजर
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार भी फेस रेकॉग्निजेशन सुविधा से लैस कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आतंकियों का डाटा होता है। इनमें से कोई भी व्यक्ति अगर इन कैमरों के सामने आएगा तो तुरंत यह कैमरे पुलिस को अलर्ट कर देंगे।

यहां वरिष्ठ अधिकारियों को छोटे-छोटे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी आदि भी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जमीन से आसमान तक पुलिस सहित विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की नजर रहेगी।

लाल किले की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण होगी
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस बार लाल किला की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि बॉर्डर पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस पर यहां उपद्रव कर चुके हैं। ट्रैक्टर लेकर यहां घुसे प्रदर्शनकारियों ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीटा था।

इसी वजह से खासतौर पर यहां मुख्य गेट पर बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए हैं। इसके अलावा क्रेन भी यहां रखी गई हैं ताकि अगर कोई ट्रैक्टर यहां आ जाये तो क्रेन की मदद से उसे काबू किया जा सके। किसान नेताओं ने भले ही लाल किला की तरफ आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलिस इस तरह की किसी भी आशंका से निपटने की तैयारी लाल किला पर कर चुकी है।

हवाई हमले का मिला है अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस को अलर्ट मिला है कि आतंकी हवाई हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए हवा में उड़ने वाली वस्तु का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अलर्ट के चलते पुलिस अब लालकिले के आसपास न केवल जमीन बल्कि आसमान में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर चुकी है। पुलिस ने इस इलाके को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास की ऊंची इमारतों पर एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन और पुलिस के स्नाइपर लगाये गए हैं।

पुलिस चला रही है सत्यापन कार्यक्रम
लाल किला के अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी दफ्तर, ऐतिहासिक स्थल आदि की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किरायेदार, होटल-गेस्ट हाउस और साइबर कैफे सत्यापन कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में सुरक्षा के सवाल पर पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा में पुलिस को सहयोग करें।

पुलिस ने लोगों से की है अपील
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में आने वाले लोग किसी प्रकार की रिमोट वाली चाबी, टिफिन बॉक्स, कैमरा, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, पानी की बोतल आदि लेकर न आयें। इनके साथ आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। उक्त इलाके में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। यहां पर किसी भी प्रकार की वस्तु को अगर उड़ाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें