नई दिल्ली: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात से करीब 70 किलोमीटर दूर रुरा में हुआ. बुधवार सुबह करीब 5:20 पर हुआ.
बताया जा रहा है कि ट्रेन के 15 डिब्बे ट्रैक से उतर गए है. वही 2 डिब्बे ट्रैक के किनारे नहर में गिर गए हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार हादसे में 50 लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दुर्घटनास्थल पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम को पहुँच चुकी है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है.
Derailment Sealdah Ajmer Ex Help Line No. pic.twitter.com/2Q2dizU3Rc
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 28, 2016
Derailment Sealdah Ajmer Ex Help Line No. And other information pic.twitter.com/2jWBNR80TU
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 28, 2016
रेलमंत्री ने किया ट्वीट
1/Personally monitoring the situation in wake of unfortunate derailment of Sealdah-Ajmer express near Kanpur
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) December 28, 2016
Photo: tweeted by @airnewsalerts