कर्नाटक के धारवाड़ जिले में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है. पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें हुबली के KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब एक टेंपो और टिपर के बीच टक्कर हो गयी. मरने वालों में दस महिलाएं और टिपर का का ड्राइवर शामिल है. मरने वाली महिलाएं एक क्लब की सदस्य थीं और धारवाड़ से गोवा जा रही थीं.
इस दुर्घटना में सात अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दो को मामूली चोट लगी है. सभी को KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जिले के एसपी कृष्ण कांत दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जारी है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				