विद्युत आपूर्ति और कर्मियों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जड़ा ताला

विद्युत आपूर्ति और कर्मियों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जड़ा ताला

मांझी: विद्युत की लचर आपूर्ति एवं  कर्मियों की मनमानी से तंग आकर उपभोक्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए तालाबंदी की. युवा नेता राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह तथा कृष्णा पहलवान के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय विद्युत उप केन्द्र के मुख्य द्वार पर उपभोक्ताओं ने ताला जड़ दिया और पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे बी डी ओ सूरज कुमार सिंह थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक तथा विभागीय जे ई नरेंद्र कुमार ने वरीय पदाधिकारियों से फोन पर बात की तथा आश्वासन दिया की प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र में 15 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.

साथ ही मई माह तक आपूर्ति दुरुस्त होते ही 20 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. मालूम हो की बढती गर्मी में बिजली की कटौती तथा पिछले दिनों अवैध वसूली करने गए कर्मियों द्वारा लाखों में बिल भेजने की धमकी दिए जाने से लोग बेहद आक्रोशित थे. दो घंटे तक समझाने बुझाने के बाद किसी तरह विद्युत उप केंद्र का ताला खुलवाया जा सका.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें