Chhapra: मढौरा थानाक्षेत्र के पटेढ़ी जालाल में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं 22 चक्र गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
जिसके संदर्भ में मढौरा थाना कांड सं0-128/22. दिनांक 28.02.22 धारा-399/402/414 एवं 25(1-ची)/26/35 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया.
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी पूछताछ के कम में मंदौरा थानान्तर्गत दिनांक- 20.02.22 की रात्रि पटेदी जालाल में घटित गृह डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इनके निशानदेही पर घटना में लूटी गई मोबाईल नगद एवं अन्य सामान की बरामदगी हुई है.
गिरफ्तार टिंकू शर्मा एवं रविन्द्र राउत विगत माह में बनियापुर, नदी, खैरा में घटित गृह डकैती में वांछित थे. टिंकू शर्मा एवं रविन्द्र राउत पूर्व में भी लूटपाट के कांडों में जेल जा चुके हैं.
DRM ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधा बेहतर बनाने का दिया निर्देश
डोरीगंज में रिबेल पब्लिक स्कूल का एमएलसी एवं विधायक ने किया उद्घाटन
एसपी ने बताया कि अपराधी गिरफ्तार अपराधकर्मी टिंकु शर्मा के नेतृत्व में एक गैंग बना कर लगातार लूट पाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. टिंकु शर्मा गिरोह द्वारा नगरा ओ०पी० अन्तर्गत 2020 में लूट पाट के क्रम में एक सेवा निवृत सैनिक की हत्या कर दी गई थी. तब से कई घटनाओं को अंजाम देकर फिरार चल रहे थे.
उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है. अपराधकर्मियों के विरुद्ध जल्द ही अनुसंधान पूरा कर त्वरित विचारण करा कर सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी.A valid URL was not provided.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				