शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट, सांसद ने किया सम्मानित

शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट, सांसद ने किया सम्मानित

Chhapra: योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में देवरिया ग्राम में आयोजित शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट 2021 का पुरस्कार वितरण सह शिक्षक सम्मान समारोह 27 जनवरी बुधवार को आयोजित हुआ.

मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पांच बेस्ट टीचरो मुकेश कुमार प्राचार्य दलन सिंह उच्च विद्यालय मांझी, राजेश तिवारी उ वि मोहब्बत परसा, अशोक कुमार, ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर, नागमणी जलालपुर संजय कुमार सिंह एन आई एस सम्होता मां यूथ आर्गनाईजेशन बंगरा सहित 300 अव्वल प्रतिभागी छात्रो को सम्मानित किया.

उन्होंने मौके पर कहा कि योगी बाबा क्विज क्लब पिछले21वर्षो से सेवा भाव से नि:शुल्क ग्रामीण युवाओं को तैयारी करा नौकरी प्राप्त करने योग्य बना रहा है. यह काबिले तारिफ है.

संचालन रामकुमार सिंह व अखिलेश्वर पांडेय ने किया. इसके पहले कार्यक्रम मे सांसद सिग्रीवाल, हेमनारायण सिंह उमेश तिवारी ललनदेव तिवारी प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान प्रो राजेश्वर कुंवर प्रमोद सिग्रीवाल मनोज सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया. रामजानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्रा, राजश्री, पूजा अमलेन्दू मिश्र, मिंटू जी ने स्वागत गीत व भजन प्रस्तुत किया.

वही क्लब के संस्थापक व संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को 22 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 3000 से अधिक प्रतिभागियों में से चयनित 300 प्रतिभागी सम्मानित किए गए. उन्होने बताया कि वर्ग पांचवी से लेकर स्नातक तक के प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया था. प्रत्येक ग्रुप से 75 प्रतिभागियों को जिसमें आधा छात्राओं को चयनित किया गया है उन सभी को सम्मानित किया गया. वही टेलीग्राम एप पर आयोजित क्विज कांटेस्ट के भी प्रतिभागी सम्मानित किए गए. धन्यवाद ज्ञापन पवन तिवारी ने किया. मौके पर बी ईओ निभा कुमारी, उमेश सिंह धीरज तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें