Ekma/Manjhi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाती है और किसी भी कोताही पर सीधे कार्रवाई तय है।
सोमवार को मांझी और एकमा विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में वे प्रशासन की आंख और कान होते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर ऑफिसर सीधे चुनाव आयोग के अधीन होते हैं और भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उनसे प्रत्यक्ष रिपोर्ट लेते हैं।
टू-वे कम्युनिकेशन से समीक्षा
डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान वन-वे कम्युनिकेशन अपनाया गया था, जिसमें कार्य-दायित्व समझाए गए थे। लेकिन समीक्षा बैठक में टू-वे कम्युनिकेशन की पद्धति अपनायी गई है, ताकि अब तक किए गए कार्यों का आकलन हो सके। उन्होंने कहा कि आगे केवल परिणाम देखा जाएगा, किसी भी कमी या कोताही को क्षमा नहीं किया जाएगा।
प्रश्नोत्तरी के माध्यम से डीएम ने बूथ तक पहुंच मार्ग, रास्ते की बाधाएं, भविष्य की संभावित समस्या, वैकल्पिक व्यवस्था, क्रिटिकल बूथ और वलनरेबल क्षेत्र की पहचान के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही फोर्स डिस्प्लायमेंट, निरोधात्मक कार्रवाई और लोगों में विश्वास बहाली का काम होगा।
निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति
डीएम अमन समीर ने बताया कि चुनाव के पूर्व सेक्टर पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ एंड ऑर्डर का संधारण भी उन्हीं की जिम्मेदारी होगी। एक छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर एसएचओ और बीडीओ को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा से लेकर मतदान केंद्र तक ले जाने और पोल्ड ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने तक की जवाबदेही भी सेक्टर पदाधिकारियों की बताई। रिजर्व ईवीएम को वेयरहाउस में जमा करना होगा।
डीएम ने कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सीमा है, जिस पर विशेष निगरानी रखनी होगी। सभी थानों में तीन-तीन स्थायी जांच केंद्र (एसएसटी) स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य सर्वाधिक संवेदनशील है और इसमें कोई ढिलाई नहीं चलेगी। संबंधित अधिकारी या कर्मी पर तत्काल सख्त कार्रवाई होगी।
पोलिंग प्रक्रिया और पोल-डे रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी: जावेद एकबाल
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कार्य सूची की प्रस्तुति के साथ बैठक की शुरुआत की। उन्होंने चुनाव पूर्व, मतदान दिवस और चुनाव समाप्ति तक की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। उन्होंने कहा कि आगे ईवीएम संचालन, पोलिंग प्रक्रिया और पोल-डे रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
बैठक में एकमा के आरओ सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, मांझी के आरओ सह सदर भूमि सुधार अपर समाहर्ता आलोक राज, एसडीपीओ सदर राज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एकमा वीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ एकमा अरुण कुमार, बीडीओ मांझी रंजीत कुमार सिंह, बीडीओ बनियापुर रामेंद्र कुमार, बीडीओ जलालपुर विनोद कुमार प्रसाद, सीओ मांझी सौरभ अभिषेक, सीओ एकमा राहुल कुमार, एसएचओ मांझी आशीष कुमार, एसएचओ एकमा उदय कुमार, एसएचओ जलालपुर चंदन कुमार राम एवं एसएचओ बनियापुर दिनेश कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.