स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिए जल-जीवन-हरियाली आवश्यक: कुलपति

स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिए जल-जीवन-हरियाली आवश्यक: कुलपति

Chhapra: वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा परिसर को पार्थेनियम मुक्त बनाने की पहल करते हुए कुलपति के नेतृत्व में एनसीसी और एनएसएस कैडेटों ने विश्वविद्यालय कैंपस में उग आए जंगली घासों और पार्थेनियम की साफ-सफाई की।

कुलपति प्रो फारूक अली ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वन ही जीवन है और इसकी सुरक्षा और संरक्षा करना हम सबका प्राथमिक दायित्व भी। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो हरिश्चन्द्र ने कैडेटों का मार्गदर्शन करते हुए वनस्पति की विभिन्न प्रजातियों की अहमियत को बतलाया और कहा कि हरियाली हमारे जीवन को ऊर्जस्वित करता है। स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिए जल-जीवन-हरियाली की उपलब्धता आवश्यक है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रो विश्वामित्र पांडेय, पीजी यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो दिव्यांशु कुमार, कन्या उत्थान योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद विशेष रूप से उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में वन महोत्सव सप्ताह के तहत हुआ वृक्षारोपण 

वन महोत्सव के इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट और एनएसएस के स्वयंसेवक में कुमारी रुपाली, संध्या कुमारी, खुशबू कुमारी, मकेशर पंडित, प्रवीण कुमार प्रभाकर, जैकी कुमार चौधरी, आनंद आदर्शी, आदित्य राज, अफ़रोज़ आलम, सुमित कुमार, विवेक कुमार, अरशद कमल, अभिजीत शर्मा, सूरज कुमार, संटू कुमार, रवि किशन, सर्वजीत कुमार, रोहित कुमार, अमरजीत सिंह, हिमांशु कुमार आदि की सक्रिय सहभागिता रही। सभी कैडेटों एवंस्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओ ने विश्वविद्यालय कैंपस को हरा-भरा बनाने और पार्थेनियम मुक्त करने का संकल्प लिया।

कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वनमहोत्सव सप्ताह तो मनाना ही है।  इसके साथ साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना है। कुलपति ने कहा भकि सभी एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं समन्वयक को यह प्रण लेना है कि महाविद्यालयएवं विश्वविद्यालय कैम्पस पार्थेनियम मुक्त हो। इसलिए वन महोत्सव सप्ताह केबाद पूरे महीने स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा।  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें