जेईई एडवांस परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्रों ने पायी सफलता

जेईई एडवांस परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्रों ने पायी सफलता

छपरा: जे ई ई  एडवांस का परीक्षाफल रविवार को घोषित हो गया. जिसमें शहर के शारदा क्लासेस के छात्रों ने पिछले वर्ष की भांति इस बार भी उत्तम प्रदर्शन किया है.

संस्थान के छात्र काशी बाजार निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री वर्षा स्वराज में 5048 वां स्थान प्राप्त कर प्राप्त किया. वहीं शक्ति नगर निवासी राजेश सिंह के पुत्र सत्यम कुमार 8324 वां स्थान प्राप्त किया है. उसी मोहल्ले के लोकनाथ सिंह के पुत्र आदर्श कुमार ने 15640वां स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया.

संस्था के निदेशक सिद्धार्थ कुमार सिंह एवं वसुमित्र सिंह ने इस परीक्षाफल संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि अब छपरा में ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध है. छात्रों को अब इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए दूर कोटा या दिल्ली जाकर धन के अपव्यय से बचना चाहिए.

ज्ञात हो कि शारदा क्लासेस वर्ष 2015 में छपरा जैसे छोटे शहर में छात्र छात्राओं को आई आई टी की कठीन परीक्षा की तैयारी कराने के लिए स्थापित किया गया है. इसके संस्थापक, दो भाई स्वयं आई आई टी परीक्षा उत्तीर्ण हैं. शारदा क्लासेस के छात्र लगातार उनके मार्गदर्शन में बढिया प्रदर्शन कर रहे हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें