छपरा: इंटर परीक्षा के आठवें दिन आधा दर्जन परीक्षाथियों को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित हुए परीक्षार्थियों में सोनपुर, मढ़ौरा समेत जिला मुख्यालय के केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल हैं.
पहली पाली में बुधवार को दिएम व डीईओ समेत सनी पदाधिकारियों की कारवाई से केन्द्रों पर परीक्षार्थियों व केन्द्र्धीक्षकों में हडकंप मच गयी. परीक्षा के दौरान प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए कदाचार पर रोक लागाने की पूरी कोशिश की. इसके साथ ही पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को सीधे निष्कासित किया जा रहा है.