विश्व हिंदी दिवस पर राजेंद्र महाविद्यालय में हुआ व्याख्यान

विश्व हिंदी दिवस पर राजेंद्र महाविद्यालय में हुआ व्याख्यान

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में आज राजेंद्र कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिन्हा द्वारा “वैश्विक दृष्टि से हिंदी का महत्व” विषय पर केंद्रित व्याख्यान का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. विधान चंद्र भारती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हम पूरे भारतवासियों को एकता के एकसूत्र में पिरोने वाली पूरे देश की महत्वपूर्ण भाषा है। इसके माध्यम से हमें वैश्विक स्तर पर भी प्रतिष्ठा मिलती आई है। इस पर हमें गर्व है। इसी क्रम में उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस भाषा को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में सोचना और कार्ययोजना तैयार करना चाहिए।

मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने अपने उद्बोधन के दौरान सर्वप्रथम विश्व हिंदी दिवस मनाये जाने की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए नागपुर, महाराष्ट्र में 10 जनवरी 1975 को हुए पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का जिक्र किया और आगे उसकी वैश्विक स्तर पर विकास यात्रा की चर्चा की। तत्पश्चात राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की वर्तमान स्थिति एवं भावी संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने देश के साथ-साथ विदेशों में भी सेवारत हिंदी सेवियों के लेखन एवं उनके विविध क्रियाकलापों के साथ-साथ प्रकाशित होने वाली विभिन्न पत्र पत्रिकाओं का विस्तार से जिक्र किया और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि अधिकाधिक गंभीरता से हिंदी का अध्ययन करें। उन्होंने इसमें रोजगार की भी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. बेठियार सिंह साहू द्वारा एवं धन्यवाद सह आभार ज्ञापन डॉ. ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में अकादमिक मंडल के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. संजय कुमार एवं सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह की विशेष अभिरुचिपूर्ण सक्रिय भूमिका रही। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पूनम, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. अर्चना उपाध्यक्ष, डॉ. शशितोष कुमार, डॉ. देवेश रंजन सहित छात्र छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें