JPU में पूर्ववर्ती छात्र संगठन का कुलपति ने किया गठन

JPU में पूर्ववर्ती छात्र संगठन का कुलपति ने किया गठन

Chhapra:जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में गठित करने हेतु बैठक आयोजित किया गया. कुलपति ने कहा कि हमें अपने विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जोड़ने की आवश्यकता है क्योंकि उनकी उपलब्धि ही विश्वविद्यालय की उपलब्धि होती है.

पूर्ववर्ती छात्र संगठन का समन्वयक प्रो. उदय शंकर ओझा को तथा वित्त पदाधिकारी डॉ. बसन्त कुमार सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो. के. पी. श्रीवास्तव, प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, जगदम महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अमरनाथ प्रसाद एवं आई टी सेल के ओएसडी धनंजय कुमार आज़ाद आदि को संगठन का सदस्य मनोनीत किया गया. संगठन के संरक्षक कुलपति तथा सह-संरक्षक प्रति-कुलपति रहेंगे.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत तथा सम्बद्ध महाविद्यालय स्तर पर भी इसी प्रकार पूर्ववर्ती छात्र संगठन के गठन का निर्देश दिया जाएगा. वित्त सलाहकार राकेश कुमार मेहता, डीएसडब्ल्यू प्रो. उदय शंकर ओझा, सीसीडीसी प्रो. हरिश्चंद्र, कुलानुशासक डॉ के. पी. सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ बसन्त कुमार, वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. मो. सफी, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य के. पी. श्रीवास्तव तथा प्राचार्य प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, पीआरओ डॉ. दिनेश पाल, प्रो. अमरनाथ प्रसाद एवं सुनील कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें