16 जुलाई विधानसभा का होगा घेराव, जन अधिकार छात्र परिषद् सारण की रहेगी मजबूत भागीदारी: शेख नौशाद

16 जुलाई विधानसभा का होगा घेराव, जन अधिकार छात्र परिषद् सारण की रहेगी मजबूत भागीदारी: शेख नौशाद

Chhapra: जन अधिकार छात्र परिषद जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई की बैठक राजेंद्र महाविद्यालय में की गई. जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष शेख नौशाद ने की. अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में छात्रों में हो रहे छात्रों के शोषण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई.

उन्होने कहा कि बिहार में फैले शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार मां बहन बेटियों से बलात्कार, स्वास्थ्य विभाग का लचर व्यवस्था, बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराधिक की घटनाएं, माफियों का वर्चस्व के विरोध में 16 जुलाई 2019 को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

वहीं छात्र नेता पवन गुप्ता ने कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद विश्वविद्यालय इकाई के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेंगे. बैठक में उपस्थित छात्र नेता अभिषेक विद्यार्थी रंजीत सिन्हा, आभास यादव, श्याम कुमार, मुन्ना आनन्द, आनन्द यादव, एजाज़ आलम, आनन्द कुमार सिंह, गोल्डन, शाहबाज खान, राजनंदनी, सन्नी पठान इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें