Chhapra: मिरचैया टोला के संजय कुमार सिंह के पुत्र जगतवीर राणा ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.18 परसेंटाइल पाया है। ये शारदा क्लासेज के पूर्णकालिक छात्र रहे हैं।
इसके आलावा शारदा क्लासेज के शौर्य जायसवाल, तन्वी मिश्रा, आस्था सेंगर, सोनाक्षी सिंह, तान्या, अदिति, हर्षित उपाध्याय और प्रत्यय पियूष ने भी अच्छा प्रदर्शन कर 18 मई को होने वाले एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह के इस परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना दी है।