सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों ने मनाया भारतीय नववर्ष, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों ने मनाया भारतीय नववर्ष, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारतीय नव संवत्सर 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदानुसार 9 अप्रैल सन् 2024 को सनातन परंपरा के अनुसार भारतीय नव वर्ष मनाया गया।

नव वर्ष समारोह का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ एवं वरिष्ठ आचार्य सचिंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने आचार्य- बंधु भगनी एवं भैया- बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व भर में नया साल मनाने का तरीका अलग-अलग है। सभी धर्म में नया साल उत्सव की तरह अलग-अलग अंदाज में अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है। कोई नाच – गान करके तो कोई पूजा पाठ अर्चना के साथ नए साल का स्वागत करता है, जबकि भारतीय नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से मनाया जाता है, इसे हिंदू नव वर्ष संवत्सर या नया संवत भी कहा जाता है।

ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी ।इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह तिथि अप्रैल में आती है । इस दिन अपने- अपने घरों में पूजा – अर्चना करना, अपने – अपने घरों में पताका लगाना, भोजन मिष्ठान बनवाना, साथ ही अपने सगे- संबंधियों एवम इष्ट – मित्रो को नववर्ष की शुभकामनाएं भी भेजने का आग्रह किया। उसके बाद हमारे वरिष्ठ सचिंद्र उपाध्याय ने भारतीय नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय में नव वर्ष के वातावरण को निखारने के लिए प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के दिशा- निर्देश में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता जैसे रंगोली बनाना, नव वर्ष का कार्ड निर्माण, मेहंदी रचाओ, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में खुशी शर्मा, रितिका शर्मा, सलोनी एवं शिवानी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं रंगोली प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में कशिश कुमारी, कोमल कुमारी साक्षी शर्मा ,श्रेया कुमारी सिंह दिव्या सिंह ,वैभवी सावर्ण , सुप्रिया कुमारी, वंदना कुमारी साक्षी कुमारी, रोशनी कुमारी स्वस्तिका, अंजली कुमारी ,माल्या सुरुचि कुमारी को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

नव वर्ष कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में किशोर वर्ग अनुज यादव, बृजेश कुमार, प्रिंस कुमार बाल वर्ग अदम्यकृषु सिंह, अभय सिंह, देवांशु कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में शिवांश प्रताप सिंह, आदर्श राज, जानवी प्रभात को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें