Siwan में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक की गला रेतकर हत्या, शव को जलाया

Siwan में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक की गला रेतकर हत्या, शव को जलाया

Siwan: जिले के बसंतपुर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खोरी पाकर गंडक नहर के बांध पर एक युवक का अधजला शव मिला। शव की पहचान मलमलिया गांव निवासी स्वर्गीय रवींद्र सिंह के छोटे बेटे 25 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस, लोगों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ महाराजगंज, बसंतपुर और भगवानपुर हाट थाने की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की गई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस वारदात से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

शाम से था गायब, सुबह मिला शव

पुलिस ने बताया कि पीयूष की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को सुनसान जगह पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पीयूष सोमवार की शाम से ही घर से लापता था। वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश से घर लौटा था। वहां वह पढ़ाई करने के साथ-साथ टैटू बनाने का काम भी सीख और सिखा रहा था। पिता के निधन के बाद उसकी परवरिश दादा चंद्रमा सिंह और दादी ने की थी। दो भाइयों में वह छोटा था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें