Bihar: हर घर तिरंगा अभियान के तहत SSB 47वीं बटालियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

Bihar: हर घर तिरंगा अभियान के तहत SSB 47वीं बटालियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

East Champaran, 11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं बटालियन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कमांडेंट संजय पांडेय के मार्गदर्शन और उप कमांडेंट प्रियदर्शन अरुण तथा उप कमांडेंट खेम राज के नेतृत्व में आयोजित हुई।वाहिनी मुख्यालय से निकली इस यात्रा में 47वीं बटालियन के अधिकारीगण, अन्य बलकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

अपने घरों और परिसरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया

प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। इसके अलावा, 47वीं बटालियन की सभी बाह्य सीमा चौकियों पर भी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसमें बलकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन यात्राओं का उद्देश्य लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और परिसरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान न केवल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि नागरिकों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करता है।


तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने इसे एक यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों में भी देशभक्ति की भावना जागृत होती है।एसएसबी 47वीं बटालियन की यह पहल स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का माहौल कायम कर दिया

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें