चिरांद में गंगा महाआरती का होगा आयोजन

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम पर स्थित पुरातात्विक, सांस्कृतिक व धार्मिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण चिरांद में 17 वां वार्षिक समारोह 22 जून 2024 दिन शनिवार को आयोजित होने जा रहा है।

भव्य गंगा महाआरती के साथ गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह व चिरांद चेतना महोत्सव का शुभारंभ होता है।

छपरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

वहीं समारोह का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) परमेन्द्र कुमार वाजपेयी करेंगे।

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद के संरक्षक अयोध्या से पधारे लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली रमण शरण जी महाराज, महंत बाबा विश्वमोहन दास (श्रीराम जानकी मठ पातेपुर, वैशाली एवं श्रीश्री 1008 श्री महंत कृष्णदास जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।

वहीं छपरा शहर के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

काशी से आये 11 आचार्यों की टोली संगीतमय गंगा आरती सम्पन्न करायेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.