Dighawara: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने दिघवारा थाना परिसर में अनुमंडल के सभी थाना के प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.
एसपी सायली ने बैठक में उपस्थित एसडीपीओ सोनपुर अंजनी कुमार, सोनपुर थानाध्यक्ष, दिघवारा, नयागांव, डेरनी, दरियापुर, परसा, अकिलपुर, पहलेजा, हरिहरनाथ ओपी पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्षों को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने चुनाव को देखते हुए धारा 107 एवं सीसीए के मामलों की जानकारी मांगी. साथ ही चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया.