ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की पुलिस कप्तान ने की पहल, बैंकों, स्वयंसेवी संस्थानों के साथ की बैठक

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की पुलिस कप्तान ने की पहल, बैंकों, स्वयंसेवी संस्थानों के साथ की बैठक

Chhapra: छपरा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने पहल करते हुए बुधवार को जिले के बैंक, क्लब, स्वयंसेवी और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान एसपी ने सभी से जाम की समस्या और उसके निदान के उपायों पर चर्चा की. शहर में जाम को दूर करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी संसाधनों जैसे ट्रैफिक बोर्ड, सूचना बोर्ड, ट्रैफिक संकेत आदि के लिए अलग अलग संस्थानों से बातचीत हुई.

उन्होंने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में सारण की जनता से अपील किया कि सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री या दुकानों के बाहर सामान रखकर ना बेचे. ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा. बावजूद इसके अगर नहीं सुधरते हैं तो चालान काटा जाएगा पुलिस उनके ऊपर आईपीसी के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी करेगी और उनके सामान को जब्त करेगी.

बैठक में तमाम लोगों ने एक सुर में शहर के ट्रैफिक को सुदृढ़ करने की पहल में सहयोग करने की बात कही.

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा बदलाव कर जाम से लोगों को राहत दिलाने की कार्रवाई की गई थी. इसी क्रम में अब लोगों से लोगों को सुविधा ढंग से मिल सके. वाहन जगह पर पार्क किए जा सके और अवैध रूप से हुए वाहनों के चालान काटने की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों में गलत जगह पर वाहन न लगाने का एक संदेश जाए और शहर जाम से मुक्त हो सके.

शहर में 122 स्थानों को नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है, वही वन वे, पार्किंग जोन के लिए स्थानों का चयन किया गया है. सबकुछ सही रहा तो 15 मई से छपरा शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव दिखने लगेगा.   

बैठक में डीटीओ जय प्रकाश नारायण, नगर निगम के आयुक्त अजय कुमार सिन्हा, बैंकों के प्रबंधक, रोटरी के श्याम बिहारी अग्रवाल, लायंस के प्रहलाद सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें