Chhapra : शहर में नगर निगम द्वारा जांच अभियान चलाकर प्लास्टिक व पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. सहायक अभियंता कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, सरकारी बाजार, साहेबगंज, मौना आदि इलाकों के दुकानों में जाकर टीम ने जांच पड़ताल की. इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं जिन दुकानदारों के पास पॉलीथिन मिला, उसे टीम ने जब्त कर लिया. विदित हो कि एक जुलाई से ही प्लास्टिक पर बैन लग गया है. वहीं नगर निगम द्वारा हाल के दिनों में दुकानदारों को कपड़े का झोला इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. इसी बीच सूचना मिली थी कि कई दुकानदार अभी भी चोरी छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे है.
