कोरोना वायरस बनकर शिक्षकों ने किया जनता को जागरूक

कोरोना वायरस बनकर शिक्षकों ने किया जनता को जागरूक

Chhapra: हड़ताली शिक्षकों द्वारा एक तरफ जहाँ सरकार से समान काम समान वेतन की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर देश में अचानक आई राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सरकार के कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जा रहा है.

नियोजित हड़ताली शिक्षकों द्वारा हड़ताल के दौरान अपनी मांगों के साथ साथ आम जनमानस में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आम जनमानस को जागरूक करते हुए सावधानियां बरतने का आह्वान किया जा रहा है.

हड़ताली शिक्षकों द्वारा हाथ धुलाई, चिकित्सकीय परामर्श, मास्क वितरण के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

सोमवार को मढ़ौरा प्रखंड में कोरोना वायरस बनकर खुद शिक्षकों ने इससे बचने की सलाह दी. लोगों के बीच इसके दुष्परिणाम, कोरोना वायरस के लक्षण एवं इससे बचने के लिए आवश्यक उपायों को बताते हुए हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसके साथ साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी हड़ताली शिक्षकों द्वारा चिकित्सकों के सहयोग से आम लोगों के बीच इस वायरस के लक्षण, उसके रोकथाम और सावधानियों को बताया गया. जिससे कि इस बीमारी का संक्रमण लोगों के बीच ना फैले. साथ ही साथ अगर किसी मे इसका संक्रमण दिखे उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की सलाह दी गयी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें