स्वच्छता रैंकिंग में फिर फिसड्डी साबित हुआ छपरा शहर, रैंकिंग में मिला 369वां स्थान

स्वच्छता रैंकिंग में फिर फिसड्डी साबित हुआ छपरा शहर, रैंकिंग में मिला 369वां स्थान

Chhapra: केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट का परिणाम जारी कर दिया गया है. 1 लाख से ज्यादा आबादी कैटेगरी वाले शहरों में छपरा की रैंकिंग 369 है. केंद्र सरकार ने बिहार के 26 शहरों की रैंकिंग जारी की. जिसमें छपरा शहर की रैंकिंग बिहार में 20वे पायदान पर है. इसमें बिहार का डालमिया नगर पहले स्थान पर है. 

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार
2018 सर्वेक्षण रिपोर्ट में छपरा 418 स्थान पर था. वहीं 2019 के सर्वेक्षण रिपोर्ट में छपरा शहर 424 वें स्थान पर पहुंच गया. 2020 में  रैंकिंग  369 वें स्थान पर पहुंच गया है. छपरा को सफाई के लिए 1163.95 अंक मिले हैं. हालांकि आंकड़ों में यहां पर सफाई की रैंकिंग में सुधार तो हुआ है लेकिन जमीनी स्तर पर बदहाली नजर आ रही है. कई इलाकों में लोग महीनों से सफाई नही होने से परेशान हैं. 

हर तरफ नज़र आ रही बदहाली
वर्तमान में शहर के 30 से भी अधिक वार्ड में बदहाली है. लोग जलजमाव और गंदगी से परेशान हैं. शहर के सरकारी बाजार में जलजमाव, गुदरी बाजार में सालों से जलजमाव, रावल टोला में जलजमाव, तेलपा में जलजमाव समेत कई इलाके जलमग्न है. यहां साफ-सफाई भी नहीं हो रही है लोग परेशान हैं गंदगी से भी लोग परेशान हैं. उनको लेकर फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.

स्वच्छता सर्वेक्षण पर आए रिपोर्ट को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि छपरा शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है. संसाधनों के अभाव में भी छपरा नगर निगम ने अच्छा काम किया है लेकिन लॉकडाउन में सफाई कर्मियों की कमी के कारण थोड़ी सी कमी जरूर रह गई है. लेकिन जहां जहां व्यवस्था की कमी है उसे दुरुस्त कराया जा रहा है. अगले वर्ष छपरा की रैंकिंग और भी सुधारने की कोशिश की जाएगी.

यहाँ Click कर देखिये रैंकिंग

फाइल फोटो

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें