सुप्रीम अध्यक्ष, विकास पटेल बने लियो क्लब के सचिव

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन नए सत्र 2024 -25 हेतु लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एस के पांडे एवं वरीय लायन तथा लियो सदस्यों की मौजूदगी में की गई।

नए सत्र हेतु सर्वसम्मति से लियो सुप्रीम को अध्यक्ष लियो विकास पटेल को सचिव एवं आदिल को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया।

लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एस के पांडे ने जानकारी दी कि प्रोटोकॉल के अनुसार क्लब का नया सत्र प्रतिवर्ष 1 जुलाई शुरू होता है एवं चयनित पदाधिकारी 1 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लेते हैं एवं आगे मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. 

साथ ही बताया कि वह स्वयं एक लायन अभिभावक के रूप में आगे लियो क्लब के साथ बने रहेंगे एवं अनुभव के आधार पर क्लब के पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे।

वहीं नये अध्यक्ष लियो सुप्रीम ने वर्तमान अध्यक्ष लियो छोटू कुमार को एक बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल की समाप्ति हेतु बधाई दिया एवं कहा कि वह पूरी जिम्मेवारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे एवं लियो क्लब छपरा सारण को समाज सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम देंगे।

उक्त मौके पर लियो क्लब के चेयरपर्सन एवं पीडीजी लायन डा एस के पांडे, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, लायन सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन साकेत श्रीवास्तव, लियो भोला सोनी, लियो विशाल भास्कर, लियो छोटू इत्यादि मौजूद थे।

0Shares
A valid URL was not provided.